राधा पूछ रही किसी ने मेरा श्याम देखा।
श्याम देखा घनश्याम देखा।
राधा तेरा श्याम हमने गोकुल में देखा...2
क्या करते हुये
गैया चराते हुये, ओ राधा तेरा श्याम देखा।।
श्याम देखा घनश्याम देखा।। राधा पूछ रही....
राधे राधे रटो चले आएंगे बिहारी
आयेंगे बिहारी चले आयेंगे बिहारी।।
राधा मेरी चंदा , चकोर है बिहारी है...2
राधे राधे रटो चले आएंगे बिहारी।
मणिहारी का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया
झोली कांधे धरि , उसमे चूड़ी धरि।
गलियों में शोर मचाया, श्याम चूड़ी बेचने आया।
चलो गोकुल में नन्द लाला हुआ
लाला हुआ मतवाला
यदुवसों के घर मे उजाला हुआ।
कभी राम बनके , कभी श्याम बनके
चले आना प्रभु जी चले आना।
तुम राम रूप में आना।
सीता साथ लेके , हनुमत साथ लेके,चले आना
प्रभु जी चले आना।
छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल।
0 Comments