बजरंग बाला है, सालासर वाला है
अंजनी मैया का लाला, बड़ा मतवाला है
सालासर तेरा धाम बाबा, भक्तों को प्यारा।।
लाल लंगोटा धारी है, सुरतियाँ अति प्यारी है
भक्तों के कारज सारे, जो भी आये द्वारे।
आनन्द छाया है, मन हर्षाया है
भक्तो ने मिलकर उत्सव मनाया है।
सालासर तेरा धाम बाबा, भक्तों को प्यारा।
तन सिंदूर रमाये है, माथे मुकुट सजाये है।
गल पुष्पन की माला है, बानर रूप निराला है।
दर्शन प्यारा है, राम दुलारा है।
जो भी शरण मे आया, उसको उबारा है।
सालासर तेरा धाम बाबा, भक्तों को प्यारा।
मंगल और शनिचर को, भीड़ लगे अति भारी।
दर्शन करने द्वारे, आवे नर और नारी।
भगतो के प्यारे है, कष्ट निवारे है।
लाल निरंजन गावे, शरण तिहारे है।
सालासर तेरा धाम बाबा, भक्तों को प्यारा।
0 Comments