Hello, I am Niranjan Sarda

Something about me

I am a professional singer of Hindi Bhajans and Rajasthani Lok Geet. In my singing career of about 55 years I have sung more than 10,000 number of Bhjanas and Lok Geets. I have published various albums and and given more than 5000 stage performances. This is my attempt to reach out to a large number of audience through my youtube channel and blog. निरंजन सारडा का परिचय : जन्म सुजानगढ़ (निवास जसवन्तगढ़ ) में 1954 में स्व. शिवनारायण जी एवं चंदादेवी के घर प्रथम पुत्र के रूप में हुआ ! बाल्यकाल से ही घर में भक्ति एवं संगीतमय वातावरण होने के से संगीत में अभिरुचि हुई ! ग्यारह वर्ष की आयु से ही भजनों व देश भक्ति के गीतों के कार्यक्रम देने प्रारम्भ कर दिये थे ! वर्ष 1979 में श्रीमती कमलेश से विवाह हुआ , एक पुत्री व दो पुत्र रत्न प्राप्त हुए ! देश व विदेश में संगीत के प्रोग्राम देकर बहुत संम्मान मिला एवं लोगो से परिचय व मित्रता बढ़ती गयी ! लगभग दश हजार से भी ज्यादा संगीतमय भजनों एवं सांस्क्रतिक कार्यक्रमों में भाग लिया ! अपनी कला साधना के दोरान अनेक कलाकारों का सहयोग भी प्राप्त किया है जिसमे गुरु स्व.चतुरु जी महाराज , स्व.रविन्द्र जी जैन , स्व. राजेन्द्र जी जैन ,श्रीमती पुष्पा बनर्जी , इत्यादि है ! पुरे भारत वर्ष में विशेषत: असम , राजस्थान, महाराष्ट , तमिलनाडू ,पश्चिम बंगाल , कर्नाटक ,उतर प्रदेश , बिहार , नेपाल , तथा अमेरिका आदि में अनेकों कार्यक्रम सम्पन्न किये ! नानी बायीं को मायरो की प्रशंसा सर्वत्र की जाती है ! बेंगलोर में सौरभ संस्था द्वारा आयोजित अनेकों कार्यक्रमों में अपनी पूर्ण भुमिका निभाने का अवसर हमेसा मिला है ! संगीत की दुनियां में 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर "स्वर साधना" नामक कार्यक्रम सन्मान के स्वरूप रखा गया जिसमे बैंगलोर समाज से करीब 25 संस्थाओं ने सन्मान किया था , उस अवसर पर भजनों के दश अल्बम एक साथ रिलीज किये थे जो की एक साल की कड़ी मेहनत से तैयार किये गये थे ! अभी पिछले दो सालों से अपना छोटा सा साउंड स्टुडियो घर पर ही बना लिया है, जहाँ पर रिकोर्डिंग एवं वीडियो बनाकर मिडिया के माध्यम से सभी संगीत प्रेमियों तक रोजाना कुछ नया करके पहुँचाने का प्रयास रहता है ! मेरा छोटा लड़का विनीत हमेसा मेरी सहायता करता है ! मेरी श्रीमती कमलेश का पूरा सहयोग मुझे हमेसा मिलता है, जिसके कारण मुझे अपने काम करने में बहुत आसानी हो जाती है ! आज ये नया डवलपमेंट वेब साईड का प्रिय भानजे सुमित राठी ने तैयार किया है, मै सुमित का दिल से आभार प्रकट करता हूँ ! उम्मीद करता हूँ इस web side के माध्यम से और अधिक सुंदर काम संगीत की दुनियां में करने का सुअवसर मिलेगा ! धन्यवाद ...... आपके सुझावों का हमेसा स्वागत होगा ....... निरंजन सारडा

Bhajans

All old and new bhajans

Blogger

Read the bhajans

Lok Geet

Rajasthani Lok Geet

Youtuber

watch my videos